पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र से शर्मनाक वारदात सामने आई है। बिजलीघर पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने खाना बनाने आई महिला को हवस का शिकार बनाया। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंची पीड़िता की मां ने किसी तरह बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही। आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें वहां से भगा दिया।
इसके बाद पीड़िता ने मंगलवार को एसएसपी से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपी द्वारा वायरल किया गया वीडियो भी सौंपा। एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।