शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसपी सिटी आॅफिस के पास स्थित ऐतिहासिक घंटाघर पर एक युवक ने खतरनाक स्टंट किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक स्पाइडर-मैन की तरह स्मारक पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है।
इंस्टाग्राम पर ‘स्पाइडर फराज’ के नाम से आईडी रखने वाला यह युवक शहर की ऊंची इमारतों पर इस तरह के स्टंट कर वीडियो बनाता है। फराज नाम का यह युवक अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जानबूझकर जोखिम भरे स्टंट करता है।
सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने इस मामले में डीएम और एसएसपी से शिकायत की है। उनका कहना है कि धरोहरों का संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। लोकप्रियता पाने के लिए ऐतिहासिक धरोहरों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो लोग स्मारकों को केवल रील बनाने की जगह समझने लगेंगे। सामाजिक कार्यकतार्ओं ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।