शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मेरठ होटल मंडप रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में डिप्टी लेबर कमिश्नर राजीव सिंह से उनके कार्यालय पर मुलाकात की।
व्यवसाय में आ रही समस्याओं के निदान हेतु चर्चा की गई, तथा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी जिसमें सभी अधिकारी व होटल मंडप स्वामी सदस्य होंगे। वह अपनी समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों से ग्रुप पर वार्ता कर सकेंगे।
इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, मेरठ बार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल, महामंत्री नवीन अरोड़ा, नवीन अग्रवाल, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।