- मिलिट्री अस्पताल में जाकर पूछा हाल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान कपिल से सरधना विधायक अतुल प्रधान ने मुलाकात की है। अतुल प्रधान कपिल से मिलने मिलिट्री अस्पताल पहुंचे जहां फौजी भर्ती है। उसका सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि 17 अगस्त की रात गोटका गांव निवासी कपिल तोमर को भूनी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने बुरी तरह पीटा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
अतुल प्रधान ने जवान कपिल के सिर पर हाथ फेरा उसका हाल पूछा। साथ ही कहा कि श्रीनगर में पोस्टेड हमारे वीर सैनिक कपिल फौजी जी से मेरठ के भूनी टोल पर मारपीट अत्यंत निंदनीय है। देश के लिये सरहद पर मजबूती से खड़े होने वाले वीर सैनिकों पर हमें गर्व है।
इस दौरान सैन्य अधिकारी भी घायल जवान का हाल जानने के लिए पहुंचे। बता दें कि इस घटना की जहां चारो ओर निंदा हो रही है। वहीं सेना की तरफ से भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है। इस सबके चलते एनएचएआई ने टोल कंपनी के खिलाफ जुर्माना सहित ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई कर दी है।