– घुटने जमीन पर थे, स्कूल जाते समय बेटे ने देखा, पति कस्टडी में।
बिजनौर। महिला ग्राम प्रधान का शव घर की खिड़की पर फंदे पर लटका मिला। शव घुटने से जमीन पर रखा हुआ था। सबसे पहले मृतका के बेटे ने मां का शव देखा। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही स्योहारा थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला ग्राम प्रधान की मौत की खबर से सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।
मेरी बेटी का मर्डर हुआ है। पिता हमे लेट खबर मिली जब तक हम गांव पहुंचे तब तक बॉडी पीएम के लिए चली गई थी। गांव के लोग बताते थे कि पति इशरत अच्छे से प्रधानी नही करने देता था पति, हर वक्त उसे टेंशन मे रखता था। रात किसी समय हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। उन्होंने दामाद पर कानूनी कार्रवाई कि मांग की है।
घटना बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेवानवादा की है। जहां की ग्राम पंचायत राहिल परवीन का बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे फंदे से शव लटका हुआ मिला। बड़ा बेटा अमान 17 वर्ष का उसी ने मां को फांसी के फंदे पर लटका देखा। अमान सबसे बड़ा बेटा है उससे छोटी बेटी अनम है, उनसे छोटी एक बहन फिर एक और भाई है। मृतका ग्राम प्रधान राहिल के चाचा ने कहा कि मेरी भतीजी की हत्या हुई है, उसका पति इशरत अली और कुछ अन्य लोग ईमानदारी के साथ प्रधानी नही करने देते थे। उसे हमेशा टेंशन में रखते थे।


