Saturday, September 13, 2025
Homeदेशइस्कॉन ने भव्य तरीके से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

इस्कॉन ने भव्य तरीके से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

द रेगिस रिसॉर्ट में मनाया जा रहा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव


शारदा रिपोर्टर मेरठ।  श्रद्धालुओं को अपनी कृष्ण भक्ति उजागर करने का अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव है , आज से लगभग 5000 वर्ष पूर्व भगवान इस धरातल पर अवतरित हुए थे । उसी श्रंखला में भगवान की प्रसंता के लिए इस्कॉन दिल्ली रोड के द्वारा भव्य श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव द रेगिस रिसॉर्ट में मनाया जा रहा है । वृंदावन से आए विभिन्न कलाकारों ने 251 किलो सुगंधित एवं विदेशी फूलों से सजावट करी गई ।

3 वर्ष से सभी उम्र के बच्चों महिलाएं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भगवान की लीला की प्रस्तुति करी ।
अरविंद अग्रवाल, कमल ठाकुर एवं जय भगवान मित्तल के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सर्वप्रथम तुलसी आरती इसके उपरांत गौर आरती हुई श्रद्धालुओं का स्वागत गोपी चंदन एवं इत्र के साथ हुआ ।

इस्कॉन इंडिया यूथ काउंसिल के अध्यक्ष गौर सुंदर गोपाल प्रभु का स्वागत आशीष दशामाना के द्वारा एवं पुष्प वर्षा के साथ हुआ ।श्रीमान गौर सुंदर गोपाल प्रभु के द्वारा प्रस्तुत स्लाइड शो मे भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाएं की प्रस्तुति हुई एवं इंटरनेट के माध्यम से भारत ही नहीं विदेशों में भी इसका सीधा प्रसारण है हुआ ।

उन्होंने बताया कि श्री कृष्णा के चरणों में एक बार भी किए गए प्रणाम की तुलना दस अश्वमेघ यज्ञ करने वाले से नहीं की जा सकती क्योंकि दस अश्वमेघ यज्ञ करने वाले का पुनर्जन्म होता है और कृष्ण को प्रणाम करने वाले का पुनर्जन्म नहीं होता । कार्यक्रम अंत में नरसिंह आरती एवं फूलों की होली हुई। कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने में विश्व योग, कृष्ण बंधु , सत्यम स्कन्ध , सचि नंदन, कमल किशोर, अनिला गोविंद, आदि का सहयोग रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments