शारदा रिपोर्टर मेरठ। मृतका रजनी गुप्ता के परिजन गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक ऋषि सिंघल के खिलाफ एक शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
बता दें बुधवार को भी सपा नेता सनी गुप्ता की माता रजनी गुप्ता के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक ऋषि सिंघल पर कार्रवाई की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के दर्जनों सदस्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेकिन बुधवार को भी कोई सुनवाई नहीं हुई। होने पर मृतका रजनी गुप्ता के परिजन गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सक ऋषि सिंघल के खिलाफ एक शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मृतका रजनी गुप्ता के पुत्र सन्नी गुप्ता ने बताया कि, उनकी माताजी रजनी गुप्ता का इलाज न्यूटीमा हॉस्पिटल के चिकित्सक ऋषि सिंघल कर रहे थे। आरोप है कि, इलाज के दौरान न्यूटीमा हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक ऋषि सिंघल ने इलाज में लापरवाही बरती। जिसके चलते रजनी गुप्ता की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि, इस मामले में उन्होंने बीती 24 जुलाई एक शिकायत पत्र डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष से कहा गया था कि, जांच कमेटी बना दी गई। परन्तु उक्त प्रकरण में ऐसा व्यतीत होता है कि, आज लगभग 20 दिन उपरान्त भी जांच कमेटी द्वारा जो जांच जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जानी थी। वह डॉक्टर ऋषि को फायदा पहुँचाने के लिए समय के दुरुपयोग में मिली भगत कर अपनी मर्जी की जा रही है। जिससे पीड़ित परिजनों में बहुत अधिक पीड़ा है।
वह न्याय की उम्मीद खो चुके हैं। इसलिए पीड़ित परिवार गुरुवार को सीएमओ आफिस पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि, पीड़ित पक्ष यह मांग करता है कि, जांच को 24 घण्टे में निस्तारण कर जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित करें।
यह खबर भी पढ़िए-
Meerut News: मोटापे के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत से नाराज परिवार, पीड़ितों ने घेरा सीएमओ ऑफिस