spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsमेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की एडमिशन व्यवस्था हुई विफल

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की एडमिशन व्यवस्था हुई विफल

-

  • छात्र हित में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को तुरंत इसका संज्ञान लेने की आवश्यकता।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय यूं तो उत्तर प्रदेश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शुमार किया जाता है, किंतु वर्तमान अकादमिक सत्र के प्रवेश प्रक्रिया में इतनी परेशानी है कि सैकड़ो कॉलेज एवं हजारों छात्र प्रतिदिन परेशान होते हैं। जो छात्र संबंधी डाटा समर्थ पोर्टल से कॉलेज को डाउनलोड करना होता है वह लिंक अक्सर टूट जाता है, जिसके फलस्वरुप डाटा डाउनलोड ही नहीं होता, अत: प्रवेश कैसे संभव हो। उल्लेखनीय है कि स्नातक प्रथम वर्ष के सभी संकायों के प्रवेश प्रथम लिस्ट के सापेक्ष जारी हैं।

जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 अगस्त की गई है, किंतु प्रतिदिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का समर्थ प्रवेश पोर्टल सुचारू रूप से काम नहीं करता। अक्सर यह मंद पड़ जाता है जिससे छात्र एवं कॉलेज दोनों का समय खराब होता है। मेरठ कॉलेज जैसे विशालकाय महाविद्यालय में 11 अगस्त को सभी संकायों में कुल 162 प्रवेश ही हो पाए थे। दिनांक 12 अगस्त 2025 को भी 3:00 बजे के बाद ही यह पोर्टल चल पाया है। इस प्रवेश प्रक्रिया में सबसे बड़ी खामी यह है कि यूनिवर्सिटी वेबसाइट से छात्रों को जो तीन कॉलेज से संबंधित आॅफर भेजा जाता है वह भी समय से नहीं मिल पाता। अधिक परेशानी का सबब यह है कि छात्र को अपने विकल्प चयन में सुधार का कोई अवसर प्राप्त नहीं है। मेरठ कॉलेज के प्रवेश समिति के पदाधिकारी प्रोफेसर अजय कुमार चौहान ने बताया कि छात्रों से अनुरोध है कि यदि मेरठ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में उनका नाम है तो वह महाविद्यालय में आकर लिस्ट देख ले और संबंधित प्रवेश समिति से मिलकर अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालय में समर्थ पोर्टल के माध्यम से कॉलेज स्तर पर प्रवेश किया जा रहे हैं। इनमें अलीगढ़ स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एवं कानपुर विश्वविद्यालय मुख्य है। छात्र हित में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को तुरंत इसका संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts