शारदा रिपोर्टर मेरठ। अवैध निर्माण के विरोध में बुधवार को स्थानीय निवासी मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की। शिकायत पत्र सौंप रहे लोगों ने बताया कि, लालकुर्ती पैंठ एरिया में दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार की दुकान है। जो लालकुर्ती पैठ एरिया के निकट चावला हाउस के सामने बनी हुई है।
लोगों का आरोप है कि, दीपक कुमार मेरठ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के लगभग 10.00 वर्ग गज के क्षेत्रफल में भूतल पर पुरानी दुकान को तोडकर नयी दुकान का निर्माण करवा रहा है। जबकि, इस, निर्माण कार्य में वह लगभग 5 फिट का छज्ज बाहर निकाल रहा है। जो ना केवल उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-14 का उल्लघंन है। बल्कि, इस निर्माण कार्य से स्थानीय दुकानदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि, निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कराए जाने के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा रह निर्माण कार्य को सील कर दिया गया था। आरोप है कि, लेकिन, अवैध निर्माणकर्ता ने मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर ली और अब वह दोबारा से नियमों का उल्लघंन करते हुए दोबारा से अवैध निर्माण कार्य करवा रहा है। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों की बात सुनने के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।