– गाली-गलौज करते हुए की मारपीट।
बागपत। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी द्वारा युवक से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। डायल 112 पर तैनात सिपाही ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को न केवल गालियां दीं, बल्कि थप्पड़ भी मार दिया।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने दोषी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही पहले युवक को धमकी दे रहा है और फिर उस पर हाथ उठा देता है।
खेकड़ा के सीओ रोहन चौरसिया के अनुसार, चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका गया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच कहासुनी हुई। इसी विवाद के बाद यह घटना हुई।
अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी जांच और पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।