– फर्जी दस्तावेजों से किया गया अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति घोटाला।
मुजफ्फरनगर। छात्रवृत्ति वितरण में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 10 प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई है। इन संस्थानों में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, श्रीराम कॉलेज आॅफ फामेर्सी और इस्लामिया डिग्री कॉलेज जैसे नामी संस्थान शामिल हैं।
जांच में पाया गया कि इन संस्थानों ने पात्रता नियमों की अनदेखी कर अपात्र छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति राशि का गबन किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक, कई संस्थानों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपात्र छात्रों को सूची में डाला। कुछ मामलों में छात्रों का अस्तित्व ही संदिग्ध मिला।
शासन के निर्देश पर विशेष जांच की गई। जांच में अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। एफआईआर में संस्थानों के प्रबंधन और जिम्मेदार लोगों को नामजद किया गया है। दोषियों पर आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस कार्रवाई को अन्य संस्थानों के लिए चेतावनी बताया है। विभाग भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगा। यह घोटाला सरकारी धन के दुरुपयोग के साथ-साथ जरूरतमंद छात्रों के अधिकारों का हनन भी है।