- मेरठ मे 181 मंदिरो मे आयोजित होंगे कार्यक्रम।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार दिनांक 16.08.2025 को मनाया जायेगा तथा कतिपय स्थानों पर मुख्य पर्व से आगामी 06 दिनों तक भी स्थानीय स्तर पर मेले / झांकियां / शोभायात्रा आदि का आयोजन किया जाता है । त्यौहार के दौरान अधिकांशतः मंदिरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं कहीं-कहीं घरों में भी विशेष झांकियां रखी जाती हैं तथा मेलो का आयोजन एवं शोभायात्रा भी निकाली जाती हैं । इसके अतिरिक्त यह त्यौहार जनपदों में पुलिस लाइन, थाना, चौकियों आदि में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि विगत में विभिन्न स्थानों पर हुई कतिपय घटनाओं के कारण स्थानीय स्तर पर उत्पन्न संवेदनशीलता के कारण उक्त त्यौहार के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे कुछ कारणों से विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है, जिस पर अत्यधिक सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता होती है, इस हेतु परिक्षेत्र मे व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।