– वीरखेड़ा गांव में धर्मांतरण का आरोप।
बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में एक वाल्मीकि परिवार का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ईसाई धर्म के कुछ लोग रविवार की दोपहर गांव में पहुंचे और परिवार का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। गांव निवासी एवं हिंदू जागरण मंच युवा संयोजक मेरठ प्रांत रविंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी कई गाड़ियों में गांव आए थे।
ग्रामीणों को मामले की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। रविंद्र शर्मा ने धर्मांतरण के रैकेट का पदार्फाश करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा के अनुसार प्रारंभिक जांच में आरोपों से संबंधित कुछ तथ्य मिले हैं। एलआईयू और आईबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।