- बंद मकान पर अज्ञात चोरों का धावा नकदी सहित लाखों की ज्वेलरी चोरी।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र ग्राम फतेउल्लापुर में अज्ञात चोरों ने वेंटीलेशन के जरिए मकान में घुसकर अंदर के कमरे के ताले तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और हजारों रुपए कीमत के दो मोबाइल चोरी कर लिए घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने 112 की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के बारे में जानकारी जुटाने के बाद पीड़ित से तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
वही पीड़ित ने पड़ोसी युवक पर शक जताते हुए चोरी की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस पड़ोसी युवक की तलाश में जुट गई।
दरअसल बिलाल पुत्र शब्बीर ने बताया कि वह राजस्थान में रहकर एंब्रॉयडरी का कार्य करता है। पीड़ित के अनुसार शनिवार को वह अपने परिवार के साथ मकान के ताले लगाकर अपने पैतृक गांव बड़े भाई आजम द्वारा किए गए प्रोग्राम में चला गया था। शनिवार को देर होने के कारण परिवार गांव में ही रुक गया। रविवार शाम को पीड़ित बिलाल अपने परिवार के साथ फतेउल्लापुर स्थित अपने घर पहुंचा और मेंन गेट खोलने का प्रयास किया तो मेंन गेट अंदर से बंद था। अंदर से गेट बंद देखकर परिवार दंग रह गया।
बिलाल ने बताया कि वेंटीलेशन के द्वारा मकान के अंदर पहुंचकर देखा तो अज्ञात चोर मकान के अंदर वाले कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे।
इस दौरान पीड़ित बिलाल ने बताया कि चोर मकान में रखी 10 हजार रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और दो कीमती मोबाइल चोरी कर ले जा चुके थे।
पीड़ित बिलाल ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद चोरों की तलाश की लेकिन चोरों के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई जिसके बाद पीड़ित बिलाल ने अपने एक पड़ोसी पर शक जताते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिस पड़ोसी की तलाश में छापेमारी कर रही है पड़ोसी अभी फरार बताया जा रहा है।