शारदा रिपोर्टर मेरठ। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित 16 दिवसीय शांति विधान के अंतर्गत आज का आयोजन विशेष रूप से भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। विधान की शुरूआत मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसके पश्चात श्रद्धालुजनों ने मंडले पर अर्ग समर्पित किए। जिसमें सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य सुशील जैन एवं कमल जैन आकाश जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा भक्ति नृत्य, जिसमें श्रद्धालुओ ने धार्मिक भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। यह नृत्य भगवान की आराधना का एक सशक्त माध्यम बना और उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। पारस जैन संगीतकार ने बताया कि नृत्य, जब श्रद्धा से किया जाए, तो वह भी पूजा का ही एक रूप होता है।
भक्ति नृत्य आत्मा की उन्नति में सहायक होता है और धर्म के प्रति लगाव को और भी प्रगाढ़ करता है। कार्यक्रम में नगर के अनेक श्रद्धालुजन, महिलाएं, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने भक्ति एवं पूजन का लाभ लिया।
मंदिर परिसर में विनोद जैन, मनोज जैन, नवीन जैन, अमित जैन, रचित जैन, सारिका जैन नीलू जैन, श्वेता जैन, बबिता जैन आदि उपस्थित रहे।