Thursday, August 7, 2025
HomeEducation Newsमेरठ: आरजी कॉलेज में प्रतिभाशाली छात्राएं सम्मानित

मेरठ: आरजी कॉलेज में प्रतिभाशाली छात्राएं सम्मानित

  • सभी छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं को छात्रवृति दे कर सम्मानित किया गया। रघुनाथ गर्ल्स पी. जी. कॉलेज मेरठ, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में मनोविज्ञान विभाग ने विभाग की प्रतिभाशाली छात्राओं को विभागीय छात्रवृत्ति तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं के उत्तम प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मनोविज्ञान विभाग ने इस सत्र से विभागीय छात्र वृत्ति प्रारंभ की जिसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं, बहुमुखी प्रतिभाशाली यानी आॅल राउंडर छात्राएं तथा सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को छात्रवृति देना शुरू किया है।

अमर फातिमा, चतुर्थ सेमेस्टर, अंजली हुन बी. ए. छटा सेमेस्टर, को उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए, रागिनी सिंह, प्रथम सेमेस्टर कशिश और छवि बालियान, छठे सेमेस्टर को बहुमुखी प्रतिभाशाली छात्राओं के रूप में तथा जया, अदिति सोनकर, समरा नफीस को सह पाठयक्रम गतिविधियों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए छात्रवृत्ति तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर विभाग की प्रभारी प्रो नीलम सिंह तथा विभाग की अन्य सदस्य प्रो.अनुराधा, प्रो. कुमकुम पारेख, डॉ प्रियंका यादव व डॉ सुनीता सिंह उपस्थित रहे। विभाग की सभी शिक्षाओं ने सभी छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें इसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments