मेरठ के नगरीय क्षेत्र के स्कूलों का हाल सरकारी दावों का साफ आइना दिखा रहा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरकारी स्कूलों पर सरकार भले ही करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा कर रही है। लेकिन मेरठ के नगरीय क्षेत्र के स्कूलों का हाल सरकारी दावों का साफ आइना दिखा रहा है। शहर में केसरगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर नहीं है। बच्चे आज भी यहां जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। ये हाल तो तब है, जब प्रदेश सरकार में दो मंत्री, विधायक, सांसद और एमएलसी सहित तमाम जनप्रतिनिधि शहर में ही निवास करते हैं।