spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशStock Market Updates: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानिए सेंसेक्स...

Stock Market Updates: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

-

Stock Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 4 अगस्त 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। Sensex सुबह 9:15 बजे 151.71 अंक (0.19%) चढ़कर 80,751.62 पर पहुंचा, वहीं निफ्टी 50 51.85 अंक (0.21%) की तेजी के साथ 24,617.20 पर खुला। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर Sensex 256.74 अंक(0.32%) की तेजी के साथ 80,856.65 पर और निफ्टी 92.05 अंक (0.37%) की बढ़त के साथ 24,657.40 पर था।

हालांकि बाजार की शुरुआत पॉजिटिव रही, लेकिन ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव बना हुआ है। क्योंकि इस हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बड़ी मीटिंग होने वाली है, जिससे रेपो रेट को लेकर फैसला आएगा।

ऑटो और मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी IT को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आए। सोमवार की शुरुआती ट्रेडिंग में ऑटो और मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। ऑटो सेक्टर 0.93% और मेटल सेक्टर 1.07% की बढ़त के साथ मार्केट की अगुवाई करते नजर आए। बैंकिंग शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई और निफ्टी बैंक 0.13% चढ़कर 55,688 के स्तर पर पहुंच गया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.44% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.39% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में टाटा स्टील, बीईएल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में रहे। वहीं, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे IT शेयरों में दबाव बना रहा। इसके अलावा पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक भी नुकसान में दिखे।

बीते दिन बाजार में रही गिरावट, पांच हफ्तों से जारी है सिलसिला

बीते शुक्रवार ,2 अगस्त को बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 585.67 अंक (0.72%) गिरकर 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 203.00 अंक (0.82%) टूटकर 24,565.35 पर बंद हुआ।

पिछले हफ्ते दोनों इंडेक्स में करीब 1.1% की गिरावट दर्ज हुई, जिससे यह लगातार पांचवें हफ्ते की गिरावट बन गई. यह पिछले दो सालों में सबसे लंबी गिरावट की सीरीज मानी जा रही है।

RBI MPC मीटिंग शुरू, 6 अगस्त को आएगा रेपो रेट पर फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिन की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) की मीटिंग आज, यानी 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है.इस मीटिंग का फैसला 6 अगस्त (बुधवार) को आएगा, जिसमें RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा रेपो रेट को लेकर एलान करेंगे।

फिलहाल रेपो रेट 5.50% है. पिछले तीन बार में RBI ने कुल 100 बेसिस प्वाइंट (1%) की कटौती की है. अब बाजार में ये चर्चा है कि RBI क्या अगली कटौती करेगा या फिर रुक जाएगा।

एक्सपर्ट्स की क्या है राय ?

कुछ जानकार मानते हैं कि मौजूदा हालात को देखते हुए RBI इस बार कोई बदलाव नहीं करेगा और रेपो रेट स्थिर रखेगा, क्योंकि महंगाई के आंकड़े फिलहाल कंट्रोल में हैं। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि 0.25% (25 बेसिस प्वाइंट) की एक और कटौती हो सकती है। उनका कहना है कि ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए यह वक्त सही है, खासकर जब CPI रिटेल महंगाई 4% से नीचे बनी हुई है।

एक रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि अगस्त में कटौती करके RBI “फेस्टिव सीजन से पहले क्रेडिट ग्रोथ” को बढ़ावा दे सकता है।

RBI के फैसले पर बाजार की चाल करेगा निर्भर

शेयर बाजार फिलहाल RBI की मीटिंग और रेपो रेट के फैसले को लेकर असमंजस की स्थिति में है. आने वाले दो दिन बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है .अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार की दिशा तय होगी कि क्या रेपो रेट में और कटौती होती है या RBI अब “वेट एंड वॉच” की पॉलिसी पर चलता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts