Sunday, August 3, 2025
HomeEducation Newsसीबीएसई ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

सीबीएसई ने जारी किया कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

  • कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई गई थी।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। दरअसल सीबीएसई ने कक्षा बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी अपने क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 1,43,881 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,38,666 विद्यार्थी ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें, सीबीएसई कक्षा बारहवीं की परीक्षा में इस साल 53201 विद्यार्थी सफल हुए है।

सीबीएसई कक्षा बारहवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद सीबीएसई ने छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन करवाने के लिए कहा है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे डिजिलॉकर में अपनी मार्कशीट की जांच करके उसमें तुरंत सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन करवाने के लिए 06 अगस्त तक का मौका दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments