शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के अलकनंदा धाम कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला है। 38 वर्षीय महिला ज्ञानेश सेना में सूबेदार के पद पर तैनात विपिन कुमार की पत्नी थीं। उनका शव उनके घर में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है। विपिन फिलहाल राजस्थान के श्रीगंगानगर में पोस्टेड हैं। घर पर उनकी पत्नी ज्ञानेश और दो बेटे हैं। एक 10 साल और दूसरा 8 साल का है।
फलावदा थाना क्षेत्र के दांदेपुर गांव का निवासी ज्ञानेश सुबह उनसे मिलने आया था। वह उनका देवर है। उसने पहले काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और फोन भी मिलाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार उसे शक हुआ, तो उसने मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया। घर में जाली का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे जब खटखटाने पर भी नहीं खोला गया, तो उसने दरवाजा तोड़ दिया।
घर में दाखिल होने पर वह अंदर वाले कमरे की ओर गया, जहां का मंजर दिल दहला देने वाला था। ज्ञानेश का शव फंदे से लटका हुआ था। पास में एक टेबल पर कुर्सी रखी गई थी, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि फांसी खुद लगाई गई हो सकती है। इस दौरान घर के दोनों बेटे पास वाले कमरे में सो रहे थे और उन्हें कुछ भी पता नहीं था।
देवर की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत थाना गंगानगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटनास्थल की फोटोग्राफी कराई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पति विपिन को सूचित किया गया। वह राजस्थान से मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं। पड़ोसियों का कहना है कि ज्ञानेश शांत स्वभाव की थीं और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर काफी ध्यान देती थीं। हालांकि, अभी तक घटना की असली वजह साफ नहीं हो सकी है। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस इसे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मानकर सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विपिन की पत्नी बहुत ही घरेलू और मिलनसार महिला थीं। पड़ोस में कभी कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं देखा गया। बच्चे स्कूल जाते थे और पति फौज में थे, इसलिए अधिकतर समय वह घर पर ही रहती थीं। उनकी इस तरह की मौत ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है।
विपिन वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं और उनकी पत्नी मेरठ में दो बेटों के साथ किराए पर रह रही थीं। शनिवार सुबह विपिन का छोटा भाई जब गांव से उनके घर पहुंचा, तो उसने ज्ञानेश को कमरे में फंदे पर लटका हुआ पाया। फॉरेंसिक टीम ने भी घर में जांच कर साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों बच्चे लंबे समय से बीमार रहते हैं, जिस वजह से ज्ञानेश मानसिक रूप से परेशान थीं। अप्रैल में ही विपिन ड्यूटी पर लौटे थे।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस: थाना गंगानगर प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।


