बुलंदशहर। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव मरगूबपुर में एक युवक को चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। घटना देर रात की है जब ग्रामीणों ने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में आम के बाग की तरफ भागते देखा।
ग्रामीणों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उनकी घेराबंदी कर ली। पूछताछ के दौरान युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इससे ग्रामीणों का शक और गहरा गया। गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक की पहचान और उसकी गतिविधियों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है।