नोएडा। गौतमबुद्धनगर की नई जिलाधिकारी मेधा रूपम होंगी। 2014 बैच की मेधा रुपम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुकी है। वर्तमान में कासगंज की जिलाधिकारी है। गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के चलते उनको यहां की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ है। जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा में एसीईओ रहते हुए वह क्षेत्र में अपनी सक्रियता के लिए जानी जाती है। साथ ही बोर्ड में हिस्सा ले चुकी है। लोगों ने कहा कि मेधा रुपम के आने से यहां तीनों प्राधिकरण से बेहतर समन्वय बनेगा। क्योंकि वो यहां पहले रह चुकी है। बोर्ड बैठकों में सक्रियता दिखा चुकी है। वहीं जिलाधिकारी मनीष वर्मा को डीएम प्रयागराज बनाया गया है।



