शारदा रिपोर्टर मेरठ। हिंदू संगठन कार्यकतार्ओं ने ये भी कहा कि अब वो मेरठ या यूपी नहीं बल्कि पूरे देश में एक मुहिम चलाएंगे। जिसमें मंदिरों में रहने वाले सेवादारों और पुजारियों का वेरिफिकेशन किया जाए। उनकी जांच हो ताकि ये पता चल सके कि मंदिर में जो लोग रह रहे हैं वो विधर्मी तो नहीं हैं। जो हमारे मंदिरों को दूषित करने या सनातन परंपरा को नष्ट करने की मंशा से काम कर रहे हों। उनकी गतिविधियां देश विरोधी भी हो सकती हैं। इनसे सनातन ही नहीं देश की सुरक्षा को भी खतरा है।
आरोपी युवक से फर्जी आईडी मिली: एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि दौराला थाने में एक सूचना मिली थी कि यहां कासिम नामक युवक कृष्णा बनकर रह रहा था। जब उसकी जांच की गई तो सारे आरोप सही मिले हैं। उक्त युवक मंदिर में आने वाले चढ़ावे की चोरी करता था। युवक सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला था और इसने मंदिर में अपना नाम बदलकर रहना शुरू किया। उसके पास से फर्जी आइडी बरामद हुई है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।


