मेरठ। शिवरात्रि से एक दिन पहले औघड़नाथ मंदिर के पास संजीव गुप्ता और बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, शोभित मिश्रा ने किया। इस मौके पर तुषार गुप्ता, गणेश अग्रवाल, सुनील कुमार, मोहिनी अग्रवाल, अपार अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, इति अग्रवाल आदि मौजूद थे।
कैंट विधायक ने की पूजा
श्रावण मास की शिवरात्रि से एक दिन पूर्व बाबा औंघड़नाथ मंदिर में आज मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी एवं शिव भक्तों के साथ भगवान महादेव का जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही आगामी जलाभिषेक एवं कांवड़ मेले हेतु तैयारियों का जायजा लिया तथा सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था,ट्रैफिक व्यवस्था हेतु चयनित स्थानों का निरीक्षण किया।
गढ़ रोड स्थित अम्रपाली सिनेमा के सामने सामाजिक सेवा समिति द्वारा आयोजित 18वें कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। शिविर का उद्घाटन डॉ. ओ.पी. अग्रवाल (दयानंद नर्सिंग होम)एवं अजय अग्रवाल(पुत्र स्वर्गीय सेठ दयानंद गुप्ता) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह सेवा शिविर आगामी दो दिनों तक चलाया जाएगा, जिसमें शिव भक्तों के लिए भोजन, चिकित्सा एवं विश्राम की विशेष व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर डॉ. ओ.पी. अग्रवाल ने कहा कि “शिव भक्तों की सेवा करना प्रभु शिव की सेवा के समान है।” उन्होंने सेवा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे आयोजनों से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि आपसी सहयोग एवं भाईचारे की भावना भी सुदृढ़ होती है। संजीवश्वर त्यागी ने कहा कि इस सेवा शिविर का उद्देश्य शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा पर निकले भोले भक्तों को विश्राम, पोषण एवं प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा प्रदान करना है। सामाजिक सेवा समिति हर वर्ष की तरह इस बार भी पूर्ण श्रद्धा और सेवा भाव से इस परंपरा का निर्वहन कर रही है।
शिविर के शुभारंभ पर सामाजिक सेवा समिति के संरक्षक संजीवश्वर त्यागी, अध्यक्ष लोमश त्यागी, सचिव चंद्रशेखर त्यागी, उपसचिव आशीष सिसौदिया, कोषाध्यक्ष विवेक त्यागी, अशोक मित्तल, नीरज त्यागी, प्रवीन अरोड़ा, डॉ. रत्नेश, सोमकेतु, चिकेतन , हर्षित, मितेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र चौहान ठाकुर सुनील तोमर, मनोज वर्मा एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और सेवा को सर्वोच्च धर्म बताया।