– कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में गंगनहर के पास तीन शवों की बरामदगी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहला शव मानपुरी के सामने, दूसरा दौराला पुल के पास और तीसरा शव कांवड़ पटरी मार्ग पर बिजली घर के सामने मिला।
शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद शवों को बाहर निकालने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांवड़ यात्रा के दौरान हर 200 मीटर पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, फिर भी शवों की अनदेखी की गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि न तो शवों को नहर से निकाला गया और न ही घटनास्थल की घेराबंदी की गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने चिंता जताई है कि शवों की पहचान में देरी या सबूतों के नष्ट होने की स्थिति में जिम्मेदारी का निर्धारण कैसे होगा।
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि उन्हें गंगनहर में शव मिलने की कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय पुलिस चौकी से मामले की जानकारी ली जा रही है।