– सिर पर टोपी और गले में भगवा पटका।
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा समाज ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया। अहिल्याबाई चौक पर मुस्लिम समाज के लोग फूल लेकर पहुंचे। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों पर उन्होंने पुष्प वर्षा की।
राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद रिजवान अंसारी ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके मार्गदर्शक इंद्रेश जी के निर्देशन में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस स्वागत से देश की एकता का संदेश दिया गया है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने सिर पर टोपी और गले में भगवा पटका पहना। अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच हमेशा देश की एकता के लिए काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नफरत फैलाने वाली ताकतों को जवाब दिया जा सकता है। इस दौरान आवाज दो हम एक हैं और जय हिंद के नारे लगाए।