spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमोटापे के ऑपरेशन में जान गंवाने वाली महिला का हुआ अंतिम संस्कार,...

मोटापे के ऑपरेशन में जान गंवाने वाली महिला का हुआ अंतिम संस्कार, डॉक्टर की लापरवाही से गई थी जान

-

  • मोटापे के ऑपरेशन में डॉक्टर द्वारा की गई लापरवाही से गई थी महिला की जान।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोटापे का ऑपरेशन कराने के बाद जान गंवाने वाली महिला का आज अंतिम संस्कार हुआ। परिजन आज सुबह 10:30 बजे महिला के पार्थिव शरीर को गढ़ मुक्तेशवर के लिए लेकर रवाना हो गए। कल शाम करीब 5 बजे गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल में महिला ने दम तोड़ दिया था।

मृतक रजनी गुप्ता की अंतिम यात्रा में परिवार को सांत्वना देने आस पास के लोगों, रिश्तेदारों सहित शहर के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। इनमे किठौर विधायक शाहिद मंजूर, भाजपा नेता संजीव गोयल सिक्का, जीतू नागपाल आदि मौजूद रहे। इनके साथ साथ सदर बाजार के व्यापारी भी मौजूद रहे।
नमन गुप्ता ने बताया कि आॅपरेशन के बाद सीटी स्कैन भी इलाज के पैकेज का हिस्सा था। डॉ ने सीटी स्कैन के पैसे बचाने के चक्कर में नहीं कराया । डॉ अगर समय रहते सीटी स्कैन करा लेता तो समस्या का समाधान पहले ही किया जा सकता था। डॉ की लापरवाही से ही रजनी गुप्ता की मौत हुई। आॅपरेशन के कुछ देर बाद से ही उनके मरीज को दर्द होना शुरू हो गया था । इस बात को डॉ ने गंभीरता से नहीं लिया । बाद में तबियत बिगड़ने पर जांच की तो पता चला कि आॅपरेशन के दौरान लगे टांके ढीले रहने से लीकेज हुआ है।

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल: इस घटना के बाद न्यूटिमा अस्पताल को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान के आंदोलन से जोड़कर तमाम सवाल उठ रहे हैं। जिसमें कुछ लोग भाजपा नेताओं पर भी सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि मृतका भाजपा के महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी की बहन थी। लेकिन इस मामले में अरविंद गुप्ता मारवाड़ी पूरी तरह अकेले नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर लोग अतुल प्रधान के आंदोलन को सही बताते हुए उसमें भाजपा द्वारा सहयोग देने के बजाए उल्टा विरोध करने को लेकर भी अंगुली उठा रहे हैं।

न्यूटीमा अस्पताल की जांच कराने की मांग

बुधवार को भाजपा नेता अंकित चौधरी समर्थकों संग सीएमओ कार्यालय पहुंचे और एक शिकायत पत्र सॉफ्टवेयर उन्होंने सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया से लापरवाही भारत ने वाले डॉक्टर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा की गलत इलाज करने और इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में न्यूट्रिमा अस्पताल के डॉक्टर पहले भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुके हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग न्यू टीमा हॉस्पिटल के ऐसे डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करें, जो मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए जांच कमेटी गठित करने की मांग की।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts