Thursday, July 17, 2025
HomeAccident NewsMeerut: सरधना में कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर...

Meerut: सरधना में कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से कांवड़िए की मौत

  • चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग से जा रहा था राजस्थान का कांवड़िया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। राजस्थान के अलवर जिले के चांदोली गांव निवासी 45 वर्षीय लेखराम की अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना आज सुबह 4 बजे की है। लेखराम अपने 7 साथियों के साथ हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। सरधना के नानू पुल से करीब 100 मीटर आगे हरिद्वार की तरफ से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी और फरार हो गई। हादसे के समय लेखराम के साथ उनके पड़ोसी सुनील कुमार (डालचंद के पुत्र) थे, जबकि अन्य 6 साथी पीछे रह गए थे।

सुनील ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल लेखराम को पहले सीएचसी सरधना ले जाया गया। वहां से उन्हें मेरठ मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां ईसीजी के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सरधना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है। हालांकि, अन्य 6 कांवड़ियों के मेडिकल पहुंचने पर हंगामे की आशंका है। सुनील ने सभी साथियों को मेडिकल अस्पताल बुला लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments