Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarदुकानों-ढाबों की जांच, क्यूआर कोड से दर्ज होगी शिकायत

दुकानों-ढाबों की जांच, क्यूआर कोड से दर्ज होगी शिकायत

– कांवड़ मार्गों पर खाद्य सुरक्षा की कड़ी निगरानी, खाद्य विभाग खाने की शुद्धता की कर रहा जांच।

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले, इसके लिए फूड विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उठाया गया है।

फूड विभाग की टीमें कांवड़ मार्ग पर स्थित दुकानों और ढाबों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं। दुकानदारों को एक्सपायरी डेट की जांच और शुद्ध भोजन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी दुकानों और ढाबों के बाहर दफ कोड लगाए गए हैं। इन्हें स्कैन कर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है।

असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट अर्चना देवी के अनुसार, विभाग की टीमें पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं। वे रेस्टोरेंट और ढाबों में जाकर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही हैं। दुकानदारों को एक्सपायरी डेट, हानिकारक पदार्थों के उपयोग से बचने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अभी तक किसी भी दुकान में कोई गंभीर कमी नहीं मिली है।

विभाग ने फूड सेफ्टी ऐप भी लॉन्च किया है। इसमें एक क्यू आर कोड है उसमें यदि किसी को कोई शिकायत होती है कोई समस्या होती है तो कस्टमर उस पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है उसमें लिखा रहता है सब कुछ रजिस्ट्रेशन नंबर लाइसेंस नंबर लिखा हुआ रहता है और आॅनर का भी नाम लिखा रहता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments