– शाकाहारी परिवार को सावन में मांसाहारी भोजन।
हापुड़। माता मोहल्ला में एक शाकाहारी परिवार को स्विगी से मंगाए पनीर रोल की जगह एग रोल डिलीवर किए जाने का मामला सामने आया है। जिस पर पीड़ित ने धार्मिक भावनाएं आहत होने पर पूरे मामले की शिकायत फूड विभाग से की है। ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक माधव माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने सोमवार रात को स्विगी के जरिए काठी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट से डबल पनीर टिक्का काठी रोल आॅर्डर किया था। माधव और उनका परिवार जन्म से शाकाहारी हैं। सावन के महीने में वे विशेष रूप से सात्विक भोजन करते हैं। रोल की पैकिंग खोलने पर उन्हें कुछ अलग लगा। जांच करने पर पता चला कि उसमें अंडा भरा हुआ था।
माधव ने तुरंत रेस्टोरेंट और स्विगी कस्टमर केयर से संपर्क किया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने फूड विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
स्थानीय लोगों ने काठी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के लाइसेंस की जांच और स्विगी पर कड़ी निगरानी की मांग की है। फूड विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने जांच का आश्वासन दिया है।