Thursday, July 17, 2025
HomeAccident Newsजम्मू-कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी टैम्पो ट्रैवलर, पांच लोगों की...

जम्मू-कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी टैम्पो ट्रैवलर, पांच लोगों की मौत की खबर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरा एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद बचाव अभियान चलाया गया है और हादसे में घायल हुए अन्य यात्रियों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आइए जानते हैं कि अब तक इस हादसे को लेकर क्या अपडेट सामने आए हैं।

दरअसल, ये दर्दनाक सड़क हादसा जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र के पास भरत बगला इलाके में हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जीएमसी डोडा रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जो टेम्पो ट्रैवलर हादसे का शिकार हुआ वह 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब टेम्पो में सवार सभी लोग किसी काम से पोंडा की ओर जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments