- आपत्तिजनक वीडियो किया था वायरल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया। आरोपी इरशाद के खिलाफ गांव के निशांत चौहान समेत कई लोगों ने भावनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गईं। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो बताया गया कि वह बीमार है और मेडिकल अस्पताल में भर्ती है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मेडिकल अस्पताल से फरार हो चुका था। पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
वहीं जब पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा तो उसके परिवार के लोग भी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस अब सबकी तलाश में जुटी हुई है।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोपी पर रासुका सहित अन्य गंभीर
धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सचिन सिरोही ने कहा कि आजकर इस तरह की मानसिकता लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर पुलिस को शिकंजा कसना होगा।