- पोतों के साथ बाइक पर जा रहा था, पीछे से मारी टक्कर, चालक को पकड़ा
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में दौराला मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गांव मछरी के सामने एक डंपर ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गांव अलीपुर निवासी 65 वर्षीय रणजीत सिंह ढाका के रूप में हुई है। वह अपने दो पोतों के साथ थे, जो भारती परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित रूप से दौड़ लगाते हैं। रणजीत बाइक पर आगे चल रहे थे और उनके पोते पीछे दौड़ रहे थे।
पीछे से आए डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रणजीत का सर डंपर के पहिए के नीचे आ गया। चालक ने मौके से भागने की कोशिश की। उसने डंपर को आगे बढ़ा दिया, जिससे बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई।
हादसे के बाद डंपर चालक भागने लगा। लेकिन मृतक के पोतों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
दौराला पुलिस चौकी प्रभारी अतुल के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।