मेरठ पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं के छात्रों ने जेईई एडवांस टॉपर से पूछे प्रश्न।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईआईटी जेईई एडवांस में देश में तेरहवीं रैंक हासिल करने वाले शारदा ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस के चेयरमैन सुमित गर्ग के बेटे वेदांश गर्ग ने मेरठ पब्लिक स्कूल के साइंस स्ट्रीम के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के गुर सिखाये। वेदांश ने छात्रों को बताया कि शिक्षकों को लगातार फालो करो और मोबाइल से दूर रहने से सफलता मिलती है। यह भी बताया कि टाइम मैनेजमेंट से पढ़ाई में मदद मिलती है।
सेंट मैरी एकेडमी में हाईस्कूल के टॉपर रहे वेदांश गर्ग को जेईई मैंस में आल इंडिया रैंक 35वीं और आईआईटी एडवांस में 13वीं रैंक हासिल कर मेरठ और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
शनिवार को मेरठ पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं के इंटर के छात्र और छात्राओं को वेदांश गर्ग ने संबोधित किया। वेदांश गर्ग ने बताया स्कूल की पढ़ाई के अलावा घर पर होमवर्क पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये। इसके बाद फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के लिये समय तय करना चाहिये।
वेदांश ने जोर देते हुये कहा कि बच्चों को दो साल तक मोबाइल से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिये। इसके अलावा अपने मां बाप से रेगुलर बात करना चाहिये। छात्रों ने वेदांश से परीक्षा की तैयारी, मॉक टेस्ट, संदर्भ पुस्तकों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।