– हादसे में तीन लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शनिवार तड़के एक कच्चे मकान की छत गिरने से घर में सो रहे एक बच्चे की मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य तीन सदस्य घायल हो गए है। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। मजदूर शेखर मजदूरी के परिवार का पालन पोषण करते है।
शुक्रवार रात को घर में सभी सदस्य सो रहे थे। तड़के सुबह कच्ची सिल्ली से बनी छत अचानक भरभरा के गिर गई।
मलबे में दबने से शेखर के भतीजे मयंक (11) की मौके पर ही मौत हो गई। मयंक के पिता विक्रम की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।हादसे में शेखर (35), उनकी पत्नी रजनी (30) और बेटी दीपांशी (10) घायल हो गए।
चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तीनों घायलों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज पिलखुवा में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की स्थिति नाजुक है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मयंक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव में शोक का माहौल है।