– धर्मांतरण और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए युवती ने एसएसपी से की शिकायत
सहारनपुर। छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन का एजेंट सऊदी अरब में रहता है। उससे मुलाकात इंस्टाग्राम से हुई। बाबा गुर्गा राजू राठौर बनकर बात करता था, फर्जी आईडी बना रखी थी। लेकिन उसका असली नाम है वसीम। नौकरी का झांसा देकर सऊदी अरब बुलाया। फिर करोड़पति शेखों से निकाह कराने का लालच दिया। वहां पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। राजू राठौर उर्फ वसीम के पूरे परिवार ने हिंदू बनकर फोन पर बात की। वापस आने पर उसके चाचा ने अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। अश्लील वीडियो भी बनाई।’ ये बयान कर्नाटक की रहने वाली एक पीड़िता की है, जो सहारनपुर में है। उसने छांगुर बाबा पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।
यूपी एटीएस ने बलरामपुर के रेहरा माफी निवासी धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब, नवीन रोहरा समेत 10 लोगों पर नवंबर 2024 में एफआईआर दर्ज की थी। 8 अप्रैल को दो आरोपियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन और छांगुर बाबा के बेटा महबूब को गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों के बाद से ही छांगुर बाबा और नवीन रोहरा की पत्नी नीतू उर्फ नसरीन अंडरग्राउंड हो गई थी।
वहीं, कर्नाटक से सहारनपुर पहुंची एक युवती ने छांगुर बाबा पर सऊदी अरब में धर्मांतरण, गैंगरेप, अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसके गिरोह के सदस्य उसको लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है। बेंगलुरु की रहने वाली एक युवती ने दावा किया है कि उसे इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान से प्रेमजाल में फंसाया गया, फिर सऊदी अरब बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया गया और विरोध करने पर सहारनपुर लाकर गैंगरेप किया गया।
युवती का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उसे राजू राठौर नामक युवक ने संपर्क किया। बातचीत बढ़ी तो युवक ने खुद को सहारनपुर का बताया और सऊदी अरब में काम करने वाला बताया। पीड़िता एक ब्यूटीशियन है। पीड़िता का कहना है कि राजू राठौर उर्फ वसीम एजेंट है छांगुर बाबा का। उसने पीड़िता से कहा कि तुम यहां आ जाओ, अच्छी कंपनी में जॉब लगवा दूंगा, फिर करोड़पति शेख से निकाह करा दूंगा। यहीं पर बस जाना।
पीड़िता ने बताया कि बाद में खुलासा हुआ कि राजू राठौर असल में वसीम नाम का व्यक्ति था। उसकी फैमिली ने भी खुद को हिंदू बताकर उससे बात करती थी। उसकी पत्नी साजमा ने सोनिया बनकर, पिता सलीम ने सतीश बनकर बात करते थे।
पीड़िता के अनुसार, साल 2021 में वो सऊदी अरब पहुंची। वहां से छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के एजेंट राजू राठौर ने उससे वीडियो कॉल के जरिए बात की। छांगुर बाबा से कहा कि लड़की आ चुकी है, इसका धर्म परिवर्तन कराइए।
जिसके बाद छांगुर ने खुद को बीमार बताया। कहा कि पुलिस की नजर उस पर है, वो सऊदी नहीं आ सकता है। उसने कहा कि बदर अख्तर सिद्दीकी नाम का एक मेरा एक मुरीद अदिदलाम शहर में है, वही धर्म परिवर्तन और निकाह कराएगा।
पीड़िता ने बताया कि बदर अख्त सिद्दीकी ने उसे कहा कि अगर वो इस्लाम कबूल कर ले, तो अमीर शेख से शादी करा देंगे। जब पीड़िता ने मना किया, तो वसीम उर्फ राठौर ने अश्लील वीडियो बना लिए और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। आरोप है कि एजेंट वसीम उर्फ राजू राठौर ने उसका फर्जी पासपोर्ट बनवाया और तीन महीने के टूरिस्ट वीजा पर सऊदी बुलाया। सभी कागजात उसके पास ही है।
युवती ने बताया कि उसे भारत भेज दिया गया और उसको धमकी दी कि यदि तूने किसी को ये बात बताई तो जान से मरवा देंगे। पीड़िता ने बताया कि जब वो बैंगलोर पहुंची। वहां पर एक थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों को फोन किया। तब आरोपियों ने दोबारा से उससे संपर्क किया और उसे सहारनपुर बुलाया।
पीड़िता का आरोप है कि 21 जुलाई 2023 को युवती ने बैंगलुरु थाने में सूचना दर्ज कराई। तभी राठौर के पिता ने फोन कर सहारनपुर बुलाया। वहां पीड़िता के साथ मारपीट की गई और गोमांस खाने के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि 13 दिसंबर 2024 को राठौर के चाचा फरमान और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। सिगरेट से जलाया गया, चाकू से हमला किया गया, 5 बार जान से मारने की कोशिश हुई। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 10 लाख रुपए ब्लैकमेल कर ठग लिए।
पीड़िता का आरोप है कि उसने सहारनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा उससे एक लाख रुपए मांगे और रिपोर्ट उसके पक्ष में लिखने को कहा। परेशान होकर युवती ने 156(3) में प्रार्थना पत्र डाला। पीड़िता ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को सीएम, पीएम, महिला आयोग और राष्ट्रपति को ईमेल के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी दी। 6 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में जनता दरबार में मिली, जिसके दो दिन बाद 8 जून को उस पर एक और हमला हुआ।