Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutAAP का स्कूल बचाओ अभियान जारी

AAP का स्कूल बचाओ अभियान जारी

  • प्राथमिक विद्यालय मोरीपाड़ा के निरीक्षण में योगी सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों का हुआ पर्दाफाश: अंकुश चौधरी

मेरठ। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने स्कूल बचाओ अभियान के तहत आज शुक्रवार को मेरठ के प्राथमिक विद्यालय मोरीपाड़ा का निरीक्षण किया, जिसे योगी सरकार ने मर्जर के नाम पर बंद कर दिया। स्थानीय लोग नहीं चाहते स्कूल बंद हो। योगी सरकार ने गरीबों, मजलूमों, शोषितों, और वंचित समाज के बच्चों के भविष्य पर ताला जड़ दिया है।

स्कूल शिक्षा का मंदिर है, लेकिन यह सरकार इन मंदिरों को बंद कर देश की भावी पीढ़ियों को अशिक्षित रखने की साजिश रच रही है। यह ताला केवल स्कूलों पर नहीं, बल्कि BTC, TET, Super TET की तैयारी करने वाले नौजवानों के रोजगार के अवसरों पर भी लगा है।

AAP जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा, “योगी सरकार की यह शिक्षा-विरोधी नीति जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हम जनता के साथ मिलकर बच्चों के शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि यह केवल स्कूलों का मर्जर नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा तंत्र को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। AAP इस अन्याय का विरोध करती रहेगी।

आज के निरीक्षण के दौरान AAP मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गुरमिंदर सिंह, सलीम मंसूरी, अशफाक अंसारी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, कपिल सागर, यूनुस अंसारी, अलाउदीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments