प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने दिए सुधार के आदेश, जर्जर तारों के साथ ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग भी देखी।
शारदा रिपोर्टरमेरठ। उत्तराखंड बॉर्डर से मेरठ तक कांवड़ मार्ग पर बिजली व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को गंभीरता से लेने और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक ने कांवड़ मार्ग पर बिजली के खंभों को 8 फीट की ऊंचाई तक पॉलीथिन से कवर करने के निर्देश दिए। नवाचार के तहत विभिन्न जनपदों में काले रंग के बजाय लाल, नीला, आसमानी जैसे रंगों की पॉलीथिन से पोलों की रैपिंग की जा रही है ताकि लीकेज करंट से बचा जा सके।
पुरकाजी में राष्ट्रीय राजमार्ग और भूराहेडी चौक पर ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग और बैरिकेडिंग का जायजा लिया गया। प्रबंध निदेशक ने कहा- बिजली के तारों को ऊंचा करने और ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले शिविरों और पंडालों को बिना किसी परेशानी के अस्थायी बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए। गंगनहर खतौली में एक शिविर में कनेक्शन न होने पर प्रबंध निदेशक ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई और तत्काल कनेक्शन जारी करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान निदेशक (तकनीकी) एन.के. मिश्र, मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल, मुजफ्फरनगर क्षेत्र, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रबंध निदेशक ने सभी से समन्वय बनाकर कार्य पूरा करने को कहा।
विद्युत लाइनों की सैगिंग और गार्डिंग: फलौदा चौराहा, पुरकाजी में विद्युत लाइनों की सैगिंग और गार्डिंग का निरीक्षण किया गया।
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि सभी लाइनों को मानकों के अनुसार ऊंचा किया जाए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
कांवड़ यात्रा में विद्युत सुरक्षा पहली प्राथमिकता: प्रबंध निदेशक ने कहा- कांवड़ यात्रा के दौरान बिजली सप्लाई सुदृढ़ और सुरक्षित होनी चाहिए। उन्होंने सभी ढाबों और पंडालों के विद्युत कनेक्शनों का लोड चेक करने और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए।
ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा
गंगनहर खतौली में ट्रांसफार्मरों के आसपास लगी रेडी और तिरपाल को हटाने के निर्देश दिए गए। प्रबंध निदेशक ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन्हें उचित दूरी पर स्थापित करने को कहा ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो।
अधिकारियों को सख्त हिदायत
प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा की तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाएं और कार्य में गुणवत्ता की कमी पर कड़ी कार्रवाई होगी।
झूलते तारों और जर्जर पोलों पर कार्रवाई
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर झूलते तारों, जर्जर और टेढ़े-मेढ़े पोलों को तत्काल बदला जाए। सभी मुख्य मार्गों पर विद्युत खंभों का निरीक्षण और खुले ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।