शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर ब्लॉक क्षेत्र में एक आवारा सांड ने युवक को सींगों पर उठाकर करीब 20 मिनट तक घुमाया। घटना मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गांव गोटका की है।
पीड़ित कुलदीप ने बताया कि वह सरधना नगर में एक फैक्ट्री मालिक का ड्राइवर है। रात को जब वह बस स्टैंड से उतरकर गांव की ओर जा रहा था, तब खेत से एक सांड निकला। सांड ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद सांड ने उसकी पिंडली में सींग घुसा दिया और उसे उठाकर लगभग 20 मिनट तक घुमाता रहा।
बेहोशी की हालत में कुलदीप ने घर पर फोन किया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। कुलदीप ने बताया कि अब भी वह घटना उसकी आंखों के सामने घूम रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, इसी सांड ने पहले भी एक बुजुर्ग की जान ले ली थी। लेकिन प्रशासन और ब्लॉक की ओर से अभी तक इस आवारा सांड को नहीं पकड़ा गया है। इस कारण गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।