- थाना पुलिस ने नही की कार्यवाही।
- पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत ।
- एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग महिला के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी और खुद थाने पहुंचकर महिला व उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत पत्र दे दिया, पीड़ित महिला आरोपियों की शिकायत लेकर थाने पहुंची। आरोप है कि थाना पुलिस ने इसकी कार्यवाही किए बिना थाने से भगा दिया। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दरेशपुर की रहने वाली बुजुर्ग महिला नसीम पत्नी आबिद हसन ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि उसके परिवार का गांव की ही रहने वाले शेर खान अकरम मंसूर जफ़रे आदि से काफी साल से मुकदमा चल रहा है।
महिला का आरोप है कि वह अपने किसी काम से खेत पर जा रही थी तभी रास्ते में उसे शेर खान ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाकर थाने पहुंची। लेकिन उसके पहुंचने से पहले आरोपी थाने में पहुंच चुके थे।
पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।