Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutGuru Purnima 2025: बालाजी मंदिर नौचंदी मेरठ में शुभ संयोग में हुआ...

Guru Purnima 2025: बालाजी मंदिर नौचंदी मेरठ में शुभ संयोग में हुआ गुरु पूर्णिमा पर गुरुदेव का पूजन

  • श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025
  • गुरुवार शुभ संयोग में हुआ गुरु पूर्णिमा पर गुरुदेव का पूजन
  • जिससे जीवन मे कुछ प्राप्त किया वह गुरु ही है उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना ही गुरु शिष्य परंपरा है: महंत आचार्य मनीष स्वामी
  • वेद ,उपनिषद ,पुराण सभी महर्षि वेद व्यास की देन: आचार्य मनीष स्वामी
  • जीवन की सार्थकता के लिए गुरु-शिष्य परंपरा को जीवन मे अपनाएं: महंत आचार्य मनीष स्वामी

शारदा रिपोर्टर मेरठ: श्री बालाजी मंदिर नौचंदी मेरठ में गुरुवार (10 जुलाई 2025) को श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। मंदिर के सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव नरेंद्र स्वामी जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत आरंभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य यजमान अनुराधा सिंघल, रचित सिंघल द्वारा सर्वप्रथम गुरु गद्दी का पूजन किया गया। श्री बालाजी सेवा संस्थान संकीर्तन मंडल द्वारा भजन स्तुति भजन कीर्तन किया गया तथा बुढ़ाना , शामली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर ,हापुड़ ,गाजियाबाद, खुर्जा , दिल्ली , नोएडा आसपास के सभी क्षेत्रों से गुरुभक्तो ने दर्शन किये गुरुपूजन किया।

 

 

आनंद ही आनंद बरस रहा बलिहारी ऐसे सतगुरु की…………..

श्री बालाजी सेवा संस्थान की भजन संकीर्तन मंडल से संजय वर्मा व रितिक जिंदल भजन गायक द्वारा …आनंद ही आनंद बरस रहा बलिहारी ऐसे सतगुरु की, गुरु लादो भजन की वोही माला भजन की प्रस्तुति की गयी तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आशीर्वचन करते महंत आचार्य मनीष स्वामी जी ने कहा ”गया गुरु किसी व्यक्ति का नाम नहीं गुरु सिर्फ तत्व का नाम है हमें जीवन में गुरु शिष्य परंपरा को निभाना चाहिए तथा गुरु वह जो जीवन में अंधकार को दूर करें तथा जीवन में हमारा सच्चा मार्ग प्रशस्त करें सच्चा गुरु की भगवान की प्राप्ति में हमारी मध्यस्थता करता है तथा हमें भगवत प्राप्ति का रास्ता दिखलाता है। बिना गुरु के मुक्ति मिलना भी असंभव है गुरु कृपा से ही ईश्वर की सच्ची भक्ति एवं ज्ञान प्राप्त होता है ।

महंत धीरज स्वामी द्वारा भोग लगाकर आरती की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र अग्रवाल, बाल किशोर शर्मा ,सतीश शर्मा जगमोहन लाल, दीपक गर्ग, विनोद कुमार ,अनिल कुमार गुप्ता, ज्ञानेश्वर शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments