Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatBaghpat Murder: डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, ईंख के खेत में...

Baghpat Murder: डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, ईंख के खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

  • दूध देकर लौट रहे डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या
  • मंगलवार सुबह ईंख के खेत में मिली लाश, मौके से गोली और खोखे बरामद।

बागपत। संतोषपुर गांव निवासी डेयरी संचालक विपिन की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव ईंख के खेत में मिला। पुलिस ने मौके से गोली व खोखे बरामद कर जांच शुरू की है। मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब संतोषपुर गांव निवासी डेयरी संचालक विपिन उर्फ गोधू (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव शुगर मिल के पीछे बाघु मार्ग पर ईंख के खेत में मिला। बताया गया कि विपिन देर रात बागपत शहर में दूध सप्लाई कर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में राजेन्द्र के नलकूप के पास बदमाशों ने उसे रोका और खेत की ओर खींच ले गए। वहीं दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

रातभर विपिन के घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह खेत में काम करने पहुंचे किसान देवेंद्र ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

मंगलवार सुबह घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को सड़क पर एक गोली और खेत में दो खोखे मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि विपिन और हमलावरों के बीच संघर्ष भी हुआ होगा।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार छोटे बच्चे हैं। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और हत्यारों की तलाश में टीम गठित की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments