Monday, July 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerut'आसमान में बादल देखते ही भाग जाती है बिजली', मेरठ शहर के...

‘आसमान में बादल देखते ही भाग जाती है बिजली’, मेरठ शहर के लोग विद्युत कटौती से परेशान

  • यूपी के मेरठ शहर के लोग विद्युत कटौती से परेशान, सोमवार सुबह से बिलबिलाया शहर।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मानसून शुरू होने के बाद शुरू हुई बरसात से जनपद मेरठ के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल हो गई। सोमवार सुबह से ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था धड़ाम होने से शहरवासियों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। सूरजकुंड रोड और रामलीला मैदान उपकेंद्र के चंद्र लोक फीडर की लाइन खराब होने से घंटों बिजली बिजली गुल रही। वहीं, नई बस्ती में मुख्य लाइन में फाल्ट होने पर कई घंटों तक लोग बिजली की राह देखते रहे। इसके अलावा रामलीला मैदान के चंद्रलोक फीडर से विश्व एन्क्लेव, देवलोक आदि कालोनियों में बिजली आपूर्ति बदहाल दिखाई दी। वहीं, सोमवार सुबह जब लोग उठे तो पानी भी नहीं मिला। कामकाज पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद यहां बिजली आई। सूरजकुंड तिराहे के पास पशु अस्पताल में शीशम के पेड़ की टहनियां पिछले कई माह से बिजली के तारों पर लटक रही हैं। यहां के दुकानदार शुभम बंसल ने बताया कि हर जगह टहनियों की छंटाई के नाम पर कई-कई घंटे का शटूडाउन लिया जाता है। लेकिन मुख्य मार्ग पर पेड़ झुका होने के बावजूद बिजली कर्मियों का ध्यान इस ओर नहीं गया। यहां भी सोमवार ढाई बजे तक आपूर्ति बाधित रही।

रामलीला मैदान के चंद्रलोक फीडर से विश्व एन्क्लेव, देवलोक आदि कालोनियों में बिजली आपूर्ति होती है। रविवार रात साढ़े 11 बजे जोरदार बरसात से पेड़ इस फीडर की लाइन पर गिर पड़ा। जिससे उक्त क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। सुबह जब लोग उठे तो पानी भी नहीं मिला। सोमवार को दोपहर 12 बजे यहां बिजली आई।

नौचंदी बिजलीघर से जुड़े लोगों का भी सोमवार को बुरा हाल रहा। यहां पर सुबह दस बजे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई, जो करीब दो घंटे बाद सुचारू हुई, इस दौराल लोगों का उमस से बुरा हाल रहा।
रविवार जैसे ही बारिश हुई और तेज हवाएं चली तो शहर में उपकेंद्र वार बिजली आपूर्ति बाधित होती चली गई। कुछ उपकेंद्रों से एहतियात बरतते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी। मंगल पांडे नगर उपकेंद्र के सभी फीडर बूंदाबांदी में फाल्ट के चलते ट्रिप कर गए थे। जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी।

अजंता कॉलोनी, प्रेम प्रयाग कॉलोनी, मोती प्रयाग, सत्यम शिवम सुंदरम, हनी गोल्फ ग्रीन्स समेत विभिन्न कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति घंटे भर से अधिक बंद रही।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments