- गुर्जर समाज के लोगों ने डीएम से की असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की होर्डिंग से ‘गुर्जर’ शब्द को फाड़कर हटाने की घटना पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को गुर्जर समाज के दर्जनों लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि, हाल ही में मेरठ शहर के तेजगढ़ी चोराहे पर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए गुर्जर सम्म्राट मिहिर भोज” से संबंधित होर्डिंग्स में से गौरव चौहान ने एक वीडियो वायरल की।
उसमे कहा कि, मेरठ में गुर्जर शब्द हटा दिया है। उन्होंने कहा कि, कुछ अराजक, ने गुर्जर शब्द को फाड़ दिया। उक्त असामाजिक व जाति द्वेष फैलाने वाले तत्वों द्वारा जानबूझकर ‘गुर्जर’ शब्द को फाड़ा और हटाया गया है ओर रात के में पुन: होडिंग को फाड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि, यह घटना न केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व के सम्मान के साथ खिलवाड़ है, बल्कि गुर्जर समाज की भावनाओं को आहत करने तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का एक सुनियोजित प्रयास भी प्रतीत होती है। इसलिए गुर्जर समाज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करता है कि, घटना की निष्पक्ष जांच कराकर साम्प्रदायिक और जातीय संघर्ष फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। ताकि, इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो सके।