शारदा रिपोर्टर मेरठ। डॉक्टर के मकान पर अवैध कब्जे के प्रयास और धमकी देते हुए मारपीट करने के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते चिकित्सकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की। कहा कि शिकायतकर्ता रोहित सिंह परेशान और दबाव बनाने के लिए डा. मनोज के विरुद्ध झूठे शिकायती प्रार्थना पत्र अधिकारियों के यहां देता रहता है। रोहित सिंह एक भूमाफिया है, जो अपने गिरोह के साथ लोगों की जमीन पर पहले अवैध तरीके से कब्जा करता है और फिर कब्जा छोड़ने की ऐवज में जमीन व मकान के स्वामियों से ब्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठता है।
अब इन लोगों की नजर डा. मनोज सैनी की संपत्ति पर है। पांच मई को रोहित सिंह, राजू भड़ाना, राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, हेमन्त गुर्जर अभिमन्यू त्यागी, पुनीत और इन्तेजार आदि ने उनकी सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करके धन ऐंठने की नियत से मकान की बाउन्ड्री कूदकर मकान का ताला तोड़ दिया। मकान में तोड़फोड़ करते हुए मकान में रखे दो एसी, एक इनवर्टर, बैट्री, डीपीआर आदि सामान चोरी
करके ले गये। ताला तोड़ने का विडियो भी उपलब्ध है। लेकिन सभी साक्ष्य के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टे चिकित्सक को ही फंसाने की बात हो रही है।