- “अन्तर्राष्ट्रीय मरीज़ सुरक्षा उद्देश्य” पर प्रतियोगित का आयोजन।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मेडिकल कालेज मेरठ के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के निर्देशानुसार देश भर के सभी मेडीकल कालेजों मे दिनांक 17 सितंबर से 25 सितंबर तक अन्तर्राष्ट्रीय मरीज़ सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी विभागों मे मरीजो के इलाज मे सावधानी बरतने के बारे मे अवगत कराया जाना है।
छात्रो एवं चिकित्सीय स्टाफ को मरीजो की सुरक्षा के बारे मे नये रचनात्मक माध्यम से बताया जाए। मरीजो की सुरक्षा मे मरीज़ों की सही पहचान, स्टाफ संचार में सुधार, दवाओं का सुरक्षित उपयोग, अलार्म का सुरक्षित रूप से उपयोग, संक्रमण की रोकथाम, रोगी सुरक्षा जोखिमों की पहचान एवं सर्जरी में गलतियों की रोकथाम शामिल है।
लाला लाजपत राय मेडीकल कालेज मेरठ मे विभिन्न विभागों द्वारा चिकित्सको, स्टाफ नर्सो एवं मरीजो मे जागरूकता लाने के लिए कार्यशालाये आयोजित की जा रही है।
दरअसल इसी श्रंखला मे आज दिनांक 21 सितम्बर 2023 को मेडीकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सहआचार्य डॉ नीलम गौतम एवं फिजियोलॉजी विभाग की सहआचार्य डॉ मेघा कुलश्रेष्ठ एवं सहआचार्य अलका श्रीवास्तव द्वारा पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे मेडीकल की पढाई कर रहे विद्यार्थियों मे मरीजो की सुरक्षा ही सर्वोपरि है कि भावनाए उजागर की जा सके। प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। आचार्य डॉ प्रीती सिन्हा (एनाटोमी), आचार्य डॉ मोनिका शर्मा (फार्माकोलॉजी ), आचार्य डॉ तनवीर बानो एवं आचार्य डॉ संजीव कुमार (कम्युनिटी मेडिसिन) प्रतियोगिता के जज रहे।
स्लोगन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता संचिता (2020 बैच), द्वितीय विजेता लक्षिता सिंह (2021 बैच), त्रितीय विजेता निधि (2020 बैच) रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता अमरीन पवार और अवनीत दत्ता, द्वितीय विजेता माही जरोवर ,पलक सिंह एवं मानसी गंगवार एवं त्रितीय विजेता साहिफा मरियम (2023 बैच ) रहे। सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र दे कर सम्मनित किया गया।