- इंस्टाग्राम पर रील देख रही महिला के अकाउंट मे साइबर ठग ने डाले रुपए।
- रुपए न लौटने पर महिला के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
- पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला के खाते में साइबर ठगों ने रुपए ट्रांफ़र कर दिए, महिला के खाते में रुपए आने की कुछ देर बाद साइबर ठग का महिला के पास फोन पहुचा साइबर ठग ने महिला को एक दूसरा बैंक खाता देकर अपने रुपये वापस खाते में डालने की बात कही, महिला ने रुपये डालने से इनकार किया। तो ठग ने महिला को उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दे डाली। इसी से डर कर महिला बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, देवी नगर की रहने वाली नीना रस्तोगी 26 जून को इंस्टाग्राम चल रही थी तभी उसके नंबर पर एक लिंक आया इंस्टाग्राम चलाने के दौरान नीना रस्तोगी ने लिंक पर क्लिक किया। लिंक पर कुछ अकाउंट नंबर मांगे गए। नीना ने उसमें अपना अकाउंट नंबर भर दिया। तुरंत नीना के बैंक खाते में 3 हजार रुपए आ गए। उसके थोड़ी देर बाद साइबर ठग ने नीना को फोन किया और उसे एक खाता नंबर देकर उसमें रुपए वापस डलवाने की बात कही। इस दौरान नीना ने रुपए वापस करने से इनकार किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि रुपए वापस ला डालने पर वह उसके अश्लील वीडियो फोटो बनाकर वायरल कर देगा।
इस दौरान महिला डर गई और उसने मामले की जानकारी अपने पति को दी। इसी को लेकर बृहस्पतिवार को महिला का पति सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।