- वेबसाइट पर मिले ऑनलाइन लिंक पर फॉरेन एक्सचेंज पर लाखों की कमाई का दिया लालच।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पांडव नगर निवासी एक कपड़ा व्यापारी से साइबर ठगों ने पचास लाख रुपये की आॅनलाइन ठगी कर ली। इस ठगी के शिकार व्यापारी ने एसपी क्राइम से मिलकर रुपये वापस दिलाने की मांग की। जिसके बाद साइबर क्राइम टीम मामले की जांच में जुट गई है। कपड़ा व्यापारी शिवम मित्तल पुत्र विष्णु मित्तल ने आॅनलाइन ठगी की शिकायत एसपी क्राइम से करते हुए बताया कि विभिन्न वेबसाइट पर मिले आॅनलाइन लिंक डॉरवीनेक्स ग्लोबल सीएस कंपनी के कारण फॉरन एक्सचेंज पर लगभग 50 लाख रुपए लगभग 24 अकाउंट में निवेश किये थे। कम्पनी द्वारा इस निवेश के बदले 1.25 करोड़ रुपये का लालच दिया गया था।
शिवम ने बताया कि गत रात्रि को पीड़ित शिवम द्वारा पैसे निकालने का प्रयास किया गया, तो कम्पनी द्वारा 20 लाख रुपए की मांग की और कहा कि 20 लाख देने के बाद तुम्हे तुम्हारी राशि दी जायेगी। इसके बाद शिवम को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। इसके बाद उसने पूरे मामले से अपने परिवार और पिता को अवगत कराया।
इसके बाद शुभम मित्तल बुधवार को भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के साथ एसपी क्राइम से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी क्राइम त्वरित मामले को दर्ज कर साइबर सेल प्रभारी जय प्रकाश यादव को जांच कार्यवाही करने के आदेशित किया और आश्वासन दिया मेरठ पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता विष्णु मित्तल ने बताया उन्होंने कपड़े के काम की जमा पूंजी शेयर बाजार में लगाई थी। उन्होंने अधिकारियों से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की ।