शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। बुधवार को बेगम ब्रिज स्थित दयानंद नर्सिंग होम में विधान परिषद सदस्य द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Meerut / विधान परिषद सदस्य डॉ0 सरोजनी अग्रवाल की प्रेसवार्ता || SHARDA न्यूज़ || देखिये Video-
दरअसल बुधवार को बेगम ब्रिज स्थित दयानंद नर्सिंग होम में एक प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने पिछले 9 वर्षों में नारी सम्मान व नारी शक्ति करण जैसे बहुत से कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को शुरू किया।
इस दौरान सरोजनी अग्रवाल ने कहा कि उज्जवल योजना में भी पूरे देश भर में माता बहनों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए, तीन तलाक को समाप्त कर प्रधानमंत्री ने एक बहुत बड़ा कार्य मुस्लिम महिलाओं के सम्मान में किया।
वहीं उन्होंने कहा कि महिला समर्थ योजना, मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराई जाने की योजना को शुरू कर प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान में शक्ति करण के अनेक कार्य किए हैं।