spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeWorld Newsईरानी कमांडर इजादी मारे गए

ईरानी कमांडर इजादी मारे गए

-

तेहरान। इजरायल ने ईरान के इस्फहान परमाणु स्थल और मिसाइल कार्यक्रम पर पर बड़ा हमला किया है। इसके साथ ही इजरायली सुरक्षा बलों ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख सईद इजादी को मार गिराया है। आईडीएफ ने कहा कि इजादी को ईरानी शहर कुम में एक अपार्टमेंट पर इजरायली हमले में मार गिराया गया है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि की है।

इजराइल काट्ज ने कहा कि इजादी ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल में नरसंहार से पहले हमास को धन और हथियार मुहैया कराया था। उन्होंने कहा यह इजरायली खुफिया एजेंसी और वायुसेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह मारे गए इजरायली लोगों और बंधकों के लिए न्याय है। इजरायल की लंबी बांह उसके सभी दुश्मनों तक पहुंचेगी।

काट्ज ने इस वर्ष की शुरूआत में एक खुफिया दस्तावेज उजागर किया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि जून 2021 में हमास के तत्कालीन नेता यह्या सिनवार और मोहम्मद देइफ ने ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी को एक पत्र भेजा था, जिसमें इजरायल पर हमले की योजना के लिए समर्थन मांगा गया था। यह योजना अंतत: 7 अक्टूबर 2023 को अमल में लाई गई। काट्ज ने कहा इस दस्तावेज में हमास के नेता ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर से इजराइल को नष्ट करने के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद की मांग कर रहे हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts